Rajasthan political crisis: सीएम ने राज्यपाल से की मुलाकात, फिर भी नहीं बनी बात?

ashok gahlot accused mayawati
image source - google

Rajasthan में सियासी घमासान अभी भी जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन राज्यपल अभी कुछ समय और चाहते हैं। कल गहलोत अपने समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे थे। जहां उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की।

देर रात तक चली बैठक

कल अशोक गहलोत ने राज्यपाल से मुलाकात करने से पहले कहा था कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है। सरकार में हम हैं और सरकार हमें चलानी हैं तो चिंता उन्हें क्यों हो रही है। मैंने पत्र लिखकर विधानसभा सत्र बुलाने को कहा था। लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। जिसके बाद अब हम उनसे मिलने जा रहे हैं।

इसके बाद कल अशोक गहलोत ने विधायकों और अधिकारियों के साथ देर रात 12:00 बजे तक बैठक की। इसमें विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर चर्चा हुई और आज सुबह 11:30 बजे फिर मंत्री परिषद की बैठक सीएम ने बुलाई थी। लेकिन किसी कारणवश इसे 12:30 बजे तक टाल दिया गया था।

बीजेपी के खिलाफ धरना

कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी राजस्थान में सरकार गिराना चाहती है। कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलना चाहती है। इसलिए आज राजस्थान के जिला मुख्यालयों पर बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 + 20 =