2020 में महँगा हुआ ट्रेन का सफर,ट्रेन में TTE वसूलेंगे पैसे

railway
image source - google

नए साल की शुरआत में ही रेलवे ने यात्रियों को झटका दे दिया है। आज यानि 1 जनवरी से रेलवे ने किराये में वृद्धि कर दी है। किराये में प्रति किलोमीटर 1,2 और 4 पैसे तक की वृद्धि की है। जनरल नॉन ऐसी में सेकण्ड क्लास,स्लीपर और फर्स्ट क्लास में एक पैसे की वृद्धि हुई है। यानि अगर आप इसमें 500 किलोमीटर का सफर करते है तो आपको 5 रूपए अतिरिक्त देने होंगे।

Jalshamoviez : Download Bollywood, Hollywood, Hindi Dubbed, South Indian, Tamil 300MB HD Movies

वहीँ मेल/एक्सप्रेस नॉन AC में सेकण्ड क्लास,स्लीपर और फर्स्ट क्लास में 2 पैसे/किलोमीटर की वृद्धि की है। यानि कोई यात्री अगर 500 किलोमीटर का सफर करता है तो उसको 10 रूपए अतिरिक्त देने होंगे। AC क्लास में 1 किलोमीटर पर 4 पैसे की वृद्धि की गयी है। इसमें 500 किलोमीटर सफर करने पर 20 रूपए अतिरिक्त देना होगा। जिन यात्रियों ने 2019 में ही 2020 के लिए टिकट करा लिया था, उनसे यात्रा के दौरान बढ़ा किराया TTE वसूलेंगे।

About Author