रेलवे ने यात्रियों को त्योहारों पर दिया कन्फर्म टिकट का तोहफा

फेस्टिव सीजन देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। त्योहारों में सभी अपने-अपने घर जाते है पर सबको कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाती, जिसके चलते यात्रियों को असुविधा होती है। अब रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है। जिसमे यात्रियों को कन्फर्म टिकट सरलता से मिल सकेगी, बस यात्रियों को इसके लिए ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। बता दे जितनी कम सीटें होंगी कन्फर्म टिकट का किराया उतना अधिक होगा।

इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेने

➤ दरभंगा से दिल्ली 8 अक्तूबर से 5 नवंबर
➤ दरभंगा से नई दिल्ली 23, 27,31 अक्तूबर
➤ नई दिल्ली से दरभंगा 22, 26 30 अक्तूबर
➤ दिल्ली से दरभंगा 7 अक्तूबर से 4 नवंबर के तक
➤ इलाहाबाद से आनंद विहार 28 व 30 अक्तूबर को
➤ मुजफ्फरपुर से दिल्ली 30 अक्तूबर को
➤ आनंद विहार से इलाहाबाद 29 और 31 अक्तूबर
➤ आनंद विहार से जोगबनी 23 और 27 अक्तूबर
➤ दिल्ली से मुजफ्फरपुर 29 अक्तूबर को
➤ नई दिल्ली से पटना जंक्शन 25,28,31 अक्तूबर को
➤ जोगबनी से आनंद विहार 25 और 29 अक्तूबर
➤ पटना से नई दिल्ली जंक्शन 26 व 29 अक्तूबर व 1 नवंबर को
➤ आनंद विहार से जोगबनी 23 और 27 अक्तूबर को

दीवाली पर तेजस से लखनऊ आना हुआ तीन गुना महंगा ..

दिवाली से पहले ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी

अभी कुछ स्पेशल ट्रेने चल रही है और दिवाली से पहले स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। जिससे यात्रियों को अपने घर जाने में असुविधा न हो। ज्यादातर ट्रेने रेलवे ने दिल्ली,इलाहाबाद,वाराणसी बिहार की ओर चलायी है। गाज़ियाबाद और नॉएडा में रहने वाले लोगों को ये ट्रेने गाज़ियाबाद और दिल्ली से मिलेंगी। जो यात्री समय पर टिकट करा लेगा उसे कम पैसे देने होंगे पर जो यात्री जितनी देरी करेंगे, उन्हें उतना अधिक किराया देना होगा।

About Author