संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने ट्रैन रोकी

मूंढापांडे रेलवे स्टेशन पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानो ने ट्रैन रोकी। तीनो कृषि कानून की वापसी और एमएसपी लागू करने की मांग को लेकर नाराज किसानों ने राष्ट्रीय आह्वान पर रोक कर रोष व्यक्त किया।

मनकरा रेलवे स्टेशन पर आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के महानगर अध्यक्ष रणधीर सिंह के नेतृत्व में किसान नेताओं ने और कार्यकर्ताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर तीनों कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी लागू करने की मांग को लेकर रेल रोको अभियान के तहत रेल रोकी। इसके साथ ही किसानों की नाराजगी लखीमपुर खीरी के मामले को लेकर भी दिखी।

गाय की तस्करी करते पकड़े गए ड्राइवर समेत साथी फरार

जहाँ किसान गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान किसानों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा लेकिन किसानों ने अपनी मांग मनवाने के लिए ट्रेन को रोक दिया। काफी देर तक किसान हंगामा काटते रहे जिसके बाद बमुश्किल किसानों ने रेल को जाने दिया है और रेलवे ट्रैक खाली किया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × one =