रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास स्थित गोपाल दूध डेयरी में उस समय हड़कंप मच गया जब पारिवारिक विवाद के चलते दुकान में जमकर बवाल काटना शुरू कर दिया। बवाल के दौरान दुकान में की गई तोड़फोड़ से करीब लाखों का नुकसान हो गया है।
जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस व सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पूरे मामले की जांच करना शुरू कर दिया। वहीं पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है की दुकान परिसर में करीब पांच लाख रूपए के सामान का नुकसान किया गया है। जिसमें उसी मोहल्ले के निवासी सुनीता सिंह, आदित्य सिंह, आस्था सिंह जान से मारने की नियत से दुकान में घुस गए और मारपीट और जमकर मिठाई की दुकान में तोड़फोड़ कर दिया। जिससे सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
जेपी नड्डा ने ममता सरकार पर साधा निशाना, कहा ममता जी के राज में सबसे ज्यादा बढ़ी मानव तस्करी
फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच करना शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस द्वारा कई लोगों को हिरासत में पूछताछ के दौरान लिया गया है। अब आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।
रिपोर्ट – अभिषेक बाजपेयी