गुहाटी में राहुल गाँधी ने RSS पर की आपत्तिजनक टिपणी

guwahati rahul gandhi
image source - google

गुहाटी में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गाँधी ने बीजेपी और RSS पर हमला करते हुए कहा की हम बीजेपी को RSS को असम की हिस्ट्री, भाषा और संस्कृति पर आक्रमण नहीं करने देंगे। असम को नागपुर नहीं चलाएगा। असम को ‘RSS के चड्डी वाले नहीं चलाएंगे’। असम को असम की जनता चलाएगी। राहुल के इस बयान को लेकर RSS ने आपत्ति जताई है। दरअसल कल शनिवार 28 दिसम्बर को कांग्रेस का 135 वा स्थापना दिवस था और इस मौके पर राहुल गाँधी ने गुहाटी में और प्रियंका गाँधी ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिसमे बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

कॉंग्रेस नेता का वीडियो आया सामने,पेट्रोल-डीजल तैयार रखने को कहा

प्रियंका गाँधी वाड्रा ने यूपी पुलिस पर लगाए आरोप

लखनऊ में कार्यक्रम के बाद प्रियंका गाँधी पूर्व IPS ऑफिसर से मिलने उनके घर जा रही थी। तभी अचानक पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक दिया और आगे जाने से मना किया। इसके बाद प्रियंका गाँधी पैदल ही चल पड़ी। प्रियंका गाँधी ने आरोप लगाया की ‘एक महिला पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए गला पकड़ा, खींचा जिसकी वजह से मै गिर गयी’। इसके बाद प्रियंका गाँधी कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ स्कूटी पर बैठ कर जाने लगी थोड़ी दूर जाने के बाद फिर पुलिस ने रोक लिया और वो पूर्व IPS के परिवार से मिलने के लिए फिर पैदल चल दी। बता दें प्रियंका गाँधी जिस IPS के घर जा रही थी उनपर CAA के विरोध में दंगा भड़काने का आरोप है। जिन्हे पुलिस ने 20 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था।

About Author