राहुल गाँधी के M नाम वाले ट्वीट पर बवाल, बीजेपी ने किया पलटवार

dictator name with m
image source - google

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने M नाम को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसपर अब बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने कहा की उन्हें सोच समझकर ये कहना चाहिए था।

दरअसल राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट में दुनिया के कई तानाशाहों के नाम लिखे थे और कहा कि ऐसा क्यों हैं की इनके नाम M से शुरू होते है। बस इसी पर बीजेपी ने पलटवार किया।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राहुल गांधी के बयान को कांग्रेस भी गंभीरता से नहीं लेती। अगर ‘एम’ से शुरू करें तो मोती लाल नेहरू का भी नाम आता है, इसलिए उन्हें देखकर टिप्पणी करनी चाहिए।

26 जनवरी को हिंसा के मामले में दीप सिद्धू समेत कई पर इनाम

वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि M से मायनो (एंटोनियो मायनो) भी होता है। मदन मोहन मालवीय और महात्मा गाँधी तानाशाह थे क्या? इससे पहले मोदी नाम को लेकर भी उन्होंने कहा था कि मोदी नाम के सब चोर होते है। जिसके बाद मोदी नाम के कई लोगों ने SC गए और आज भी वो केस चल रहा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − 7 =