राहुल के साथ प्रियंका जायेंगी लखीमपुर खीरी मिली अनुमति

Source - Google

राहुल गांधी के आगमन को लेकर यूपी सरकार के प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद नजर आए। एयरपोर्ट के गेट के पास पुलिस चेकिंग अभियान जारी कर दी वहीं एयरपोर्ट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखी। परिसर के अंदर से लेकर बाहर तक भारी संख्या में अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुँचे।

परिसर के अंदर खुद सीनियर अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे। राहुल गांधी की विजिट को लेकर एयरपोर्ट पर भारी फोर्स लगाई गई। राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश में आने पर एयरपोर्ट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जमवाद भी लगा। राहुल गांधी लखीमपुर खीरी जाने के लिए दिल्ली से चले लेकिन लखीमपुर जाने पर सरकार ने रोक लगा दी थी।

लखीमपुर हिंसा पर प्रियंका गाँधी ने पीएम मोदी से किया सवाल

सरकार का कहना है की अगर विपक्ष घटनास्थल पहुंचेगी तो राजनीती होगी और लोगों को दिक्कत हो सकती है। लेकिन कुछ देर बाद ही सरकार ने राहुल को जाने की अनुमति भी दी और साथ ही प्रियंका गांधी जिन्हे सीतापुर के गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा था उन्हें भी रिहा कर दिया गया। सरकार ने साफ तौर पर राहुल और प्रियंका समेत अन्य तीन लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की इजाज़त दे दी है। इसके अलावा अभी किसी को भी लखीमपुर जाने की अनुमति नहीं है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

six + seven =