भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना

Rahul Gandhi attack on PM Modi
image source - google

भारत चीन सीमा विवाद को आज लगभग 5 महीने होने को है। लेकिन अभी कोई ऐसा हल नहीं निकला है जिससे दोनों पक्ष संतुष्ट हो। सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस शुरुआत से ही केंद्र सरकार पर हमलावर रही है। खासकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी।

पीएम बचाना चाहते हैं अपनी इमेज

आज एक बार फिर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने कहा हिंदुस्तान की जमीन किसी ने नहीं ली है। जबकि चीन ने हमारी 12 स्क्वायर किलोमीटर जमीन ले रखी है। चीन को पता है कि यह व्यक्ति जो ऊपर बैठा है यह सिर्फ अपनी इमेज की रक्षा करता है।

आपको बता दें कि सीमा विवाद पर कांग्रेस का आरोप है कि चीन ने भारत की भूमि पर कब्जा कर रखा है। जबकि सरकार का कहना है कि भारत की 1 इंच जमीन भी कहीं नहीं गई है। इसी को लेकर दोनों के बीच तनातनी चल रही है।

हालांकि सीमा विवाद को हल करने के लिए अब तक कोर कमांडिंग और राजनयिक लेवल के कई बैठकर हो चुकी हैं। इसके अलावा रूस में हाल ही में रक्षा मंत्री और चीन के रक्षा मंत्री की मुलाकात हुई थी। जिसमें बैठकर इस मुद्दे को हल करने पर सहमति बनी थी। अभी भी बातचीत का सिलसिला जारी है, लेकिन कोई हल नहीं निकला है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

9 + six =