फेसबुक के बाद अब राहुल गांधी ने WhatsApp पर बीजेपी की पकड़ होने का किया दावा

Rahul Gandhi accuses WhatsApp
image source - google

इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी के बीच में सोशल मीडिया को लेकर विवाद चल रहा है। कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फेसबुक पर बीजेपी से सांठगांठ का आरोप लगाया था और एक बार फिर राहुल गांधी ने व्हाट्सएप पर बीजेपी की पकड़ होने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका टाइम मैगजीन का हवाला देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और ट्वीट कर कहा कि ‘इस खबर ने व्हाट्सएप-बीजेपी की सांठगांठ को उजागर कर दिया है। करीब 40 करोड़ भारतीय व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं।

अब जल्द ही व्हाट्सएप पेमेंट की भी शुरुआत करने वाला है और इसके लिए उसे मोदी सरकार से अनुमति लेनी होगी। इस तरह बीजेपी की व्हाट्सएप पर पकड़ है।’ मालूम हो इससे पहले राहुल गांधी ने फेसबुक को लेकर भी ऐसा बयान दिया था।

फेसबुक पोस्ट पर गरमाई देश की सियासत, जानिए क्या है पूरा मामला

17 अगस्त को भी राहुल गांधी ने एक अमेरिकी न्यूज़पेपर का हवाला देते हुए फेसबुक पर बीजेपी से सांठगांठ का आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप का नियंत्रण बीजेपी और आरएसएस करती है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 − 7 =