मैनपुरी का लाल भारत लाया राफेल विमान

Wing Commander Deepak Chauhan family
Wing Commander Deepak Chauhan family

मैनपुरी।भारतीय वायु सीमा में पांच लड़ाकू राफेल विमान दाखिल हो चुके हैं।राफेल विमान अंबाला एयरबेस में सुरक्षित लैंड कर चुके हैं।विमानों के स्वागत के लिए बेस पर वॉटर सेल्यूट दिया जा रहा है।फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान भारत लाने वाले पांच पायलटों में से एक मैनपुरी के लाल मोहल्ला देवपुरा निवासी विंग कमांडर दीपक चौहान भी शामिल हैं।

mainpuri news
Wing Commander mother

दुखहरण सिंह चौहान और कमलेश चौहान के पांच बेटों में सबसे छोटे दीपक चौहान शुरू से ही पढ़ने में बहुत मेधावी रहे हैं।दीपक चौहान की शुरुआती शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर में हुई और कक्षा छः से बारहवीं तक की शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल में हुई।

mainpuri news
father of Wing Commander

विंग कमांडर दीपक चौहान की माँ कमलेश चौहान ने बताया कि वर्ष 2003 में दीपक चौहान एन.डी.ए की परीक्षा में इंडिया टॉप किया था।विंग कमांडर दीपक चौहान का विवाह वर्ष 2016 में मेजर जनरल रवींद्र सिंह भदौरिया की बेटी स्नेहा के साथ हुआ था।विंग कमांडर दीपक चौहान की पत्नी स्नेहा चौहान आर्किटेक्ट इंजीनियर हैं।विंग कमाण्डर दीपक चौहान की माँ कमलेश चौहान ने बताया कि उनके परिवार के लोग दीपक की इस शानदार उपलब्धि से बहुत खुश हैं।लेकिन कोरोना के चलते उनके यहाँ कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा।

रिपोर्ट- गौरव पाण्डेय

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven − 1 =