राफेल: कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गाँधी ने JPC जाँच की मांग की

rahul rafale
image source - google

आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को क्लीन चिट दी और राहुल गाँधी की माफी को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने राहुल गाँधी को नसीहत देकर छोड़ दिया। कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर कहा की सुप्रीम कोर्ट ने जाँच के दरवाजे खोल दिए है। अब इसकी जाँच पूरी गंभीरता से होनी चाहिए और इस घोटाले की जाँच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति का गठन भी किया जाना चाहिए। ये बात राहुल गाँधी ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जोसेफ की बात का हवाला देते हुए कही।

बीजेपी ने राहुल गाँधी पर साधा निशाना

राहुल गाँधी की इस मांग पर बीजेपी के स्पोक पर्सन संवित पात्रा ने ट्विटर पर #बालदिवस कर लिखा की,’ बाल दिवस पर Supreme Court द्वारा डाँट फटकार लगाए जाने के बावजूद …एक नासमझ शहज़ादे की नासमझी का नमूना..’

About Author