पहले डॉयल 112 गाड़ी को मारी टक्कर फिर चेकिंग के दौरान PRD जवान को…

Raebareli Crime News

बीती रात रायबरेली से महाराजगंज रोड पर एक डंपर ट्रक बड़ी लापरवाही से हाईवे पर चल रहा था। जिसको डायल 112 गाड़ी ने रोका और उसे सही से गाड़ी चलाने के लिए कहा, जिसके बाद डायल 112 की टीम गाड़ी लेकर आगे चल दी। इसी बीच डंपर चालक ने तेजी से डायल 112 में टक्कर मार कर निकल गया, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डायल 112 की चालक उमेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक आरक्षी घायल हो गए।

ट्रक ने PRD जवान को रौंदा 

घटना के बाद फरार डंफर को पकड़ने के लिए जगह-जगह चेकिंग लगा दी, जिसके बाद मिल एरिया थाना क्षेत्र में राही के पास पीआरडी जवान चेकिंग कर रहे थे। तभी दूसरी साइड से तेज रफ्तार ट्रक निकला और पीआरडी जवान को रौंद डाला जिससे एक पीआरडी जवान की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है। रात्रि को पीआरवी 1742 द्वारा डंपर (यूपी 71T 9790)को पीआरवी में पीछे से टक्कर मार दी गई। जिसमें मौके पर पीआरवी 1742 के चालक आरक्षी उमेश कुमार की मृत्यु हो गई व आरक्षी अतुल कुमार घायल हो गए।

 चालक को किया गया गिरफ्तार 

घटना करके यह डंपर मौके से भाग निकला था, जिसकी चेकिंग कराई जा रही। थाना मिल एरिया के राही पेट्रोल पंप के पास चेकिंग कर रही टीम को एक अज्ञात वाहन , जो कि सड़क के दूसरी तरफ से आ रही थी। जिसके द्वारा टक्कर मार दी गई। जिसमें पीआरडी जवान राजदेव की मौके पर मृत्यु हो गई तथा पीआरडी मेवालाल को गंभीर चोटें आई।

जिसे जिला अस्पताल से उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया। थाना मिल एरिया पर दोनों प्रकरण से संबंधित मुकदमे धारा 304 व 304 ए पंजीकृत किया गया है। पुलिस की माने तो डंपर (up71T9790) को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया है। चालक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × 2 =