रायबरेली : टॉपर छात्रा बनी 1 दिन की कोतवाल,कमान संभालते ही किये ऐसे काम

Topper became a 1-day policeman
Raebareli

रायबरेली :। उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर की रहने वाली आस्था श्रीवास्तव को 1 दिन का शहर कोतवाल बनाया गया जिसके बाद वह शहर कोतवाली पहुंची जहां पर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया और वहां के रखरखाव के विषय में मौजूद पुलिस कर्मियों से बातचीत की और कुछ कमियां मिली तो उन्हें  दूर करने के सख्त हिदायत भी दी गई है।

इसके बाद थाना परिसर में आई हुई जन समस्याएं भी सुनी गई कुछ समस्याएं ऐसी भी थी जो वहां पर ही मौके पर निस्तारण कर दी गई। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव व सदर सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी मौजूद रहे।

बताया जा रहा है शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति के तहत हाई स्कूल के टॉपर बालिका को कोतवाली की कमान दी गयी। आस्था श्रीवास्तव डलमऊ क्षेत्र में पढ़ती है, जहां यूपी बोर्ड में टॉपर हुई थी।

नवांगतुक कोतवाल ने फरियादियों की जन समस्याएं सुनी और क्षेत्राधिकारी नगर व अपर पुलिस अधीक्षक ने इस नवांगतुक कोतवाल से मुलाकात भी की।

रिपोर्ट:-दिवाकर श्रीवास्तवा…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight − 7 =