रायबरेली : लंबी लाइनों में खड़े किसानों को आलू के बीज की जगह मिल रही मायूसी

Farmers growing
Raebareli

रायबरेली :। ताज़ा मामला सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र Raebareli का है जहां जिला उद्यान विभाग के आलाधिकारियों की अनदेखी का किसान शिकार हो रहे है। सुबह से लंबी लंबी लाइनों में खड़े किसानों को जब उनका नम्बर आया तो देर शाम तक उन्हें आलू के बीज तो नहीं मिल पाता है लेकिन मायूसी जरूर देखने को मिलती है।

आइये आपको दिखाते है किसानों की अनदेखी और क्यों हो रहे किसान परेशान? यह तस्वीरें आप भी गौर से देखिए जहां किसान लंबी लंबी कतारों में खड़े हैं। यह किसान सुबह से जिला उधान विभाग के दफ्तर के सामने खड़े इसलिए दिख रहे हैं जिससे इनको आलू का बीज उपलब हो जाएगा और ये आलू की खेती कर कुछ मुनाफा कमा सकें, लेकिन शायद इनकी किस्मत में ही मायूसी लिखी है। सुबह के बाद जब शाम में इनका नम्बर आया तो जिला उधान विभाग में आलू का बीज ही खत्म हो गया जिससे इन्हे खाली हाथ लौटना पड़ रहा हैं।

वही जब जिला उधान निरीक्षक वरुण कुमार से बात की गई तो उनका कहना है कि,आलू के बीज का स्टॉक ही कम आया है तो इसमे हम लोग करे भी तो क्या करे? जितना आया उतना बाट दिया गया है। वही कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियो के बारे में सवाल किया गया तो साहब अपनी वाह वाही बताने से बाज नही आये।

रिपोर्ट:-अभिषेक बाजपेयी…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen − thirteen =