आंध्र प्रदेश में पास हुआ तीन राजधानियां बनाने का प्रस्ताव

Legislative Assembly
google

भारत के किसी राज्य में एक नया प्रयोग देखने को मिला जब आंध्र प्रदेश की विधानसभा में सोमवार को देर रात में राज्य में तीन राजधानियां बनाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी मिल गई। इस प्रस्ताव के अंतर्गत विशाखापत्तनम को कार्यकारी राजधानी, अमरावती को विधायी राजधानी और कुर्नूल को न्यायिक राजधानी बनाया गया है। यह प्रस्ताव अब विधान परिषद में पारित किया जाएगा लेकिन इसमें सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस बहुमत में नहीं है और 58 सदस्यों वाले उच्च सदन में उसके पास मात्र 9 ही सदस्य हैं। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के 17 विधायकों को विधानसभा में हंगामा करने पर एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। यह सभी विधायक मुख्यमंत्री के भाषण में बाधा डालने का प्रयास कर रहे थे।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अपने भाषण में कहा कि उनकी सरकार विकेंद्रीकरण पर ध्यान दे रही है जिससे ऐतिहासिक भूलों और गलतियों को सुधारा जा सके। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने राजधानी को नहीं बदला है बल्कि दो नई राजधानियों को जोड़ रहे हैं और अमरावती पहले की ही तरह राजधानी रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वह किसी भी क्षेत्र के साथ अन्याय नहीं करेंगे और सभी क्षेत्रों के साथ न्याय किया जाएगा। लोगों को मै केवल ग्राफिक्स दिखा कर बेवकूफ नहीं बना सकता हूं।

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आये सामने,जाने जिसकी बनेगी सरकार

मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के उस दावे को भी खारिज कर दिया जिसमे उन्होंने अमरावती को स्व-वित्तपोषित परियोजना होने की बात कही थी। आंध्र प्रदेश विधानसभा में इससे पहले विपक्ष नेता ने हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा था कि राजधानी को अमरावती से विशाखापत्तनम मै न बदला जाए। इस विधेयक को लेकर अमरावती के सैंकड़ों किसानों और महिलाओं ने निषोधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस अवरोधकों को तोड़कर विधानसभा के परिसर में घुसने का प्रयास किया। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस प्रस्ताव के पास हो जाने के बाद इस दिन को कला दिन कहा और उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी के विधायकों के नेतृत्व में विधानसभा परिसर के पीछे मुख्य द्वार से कुछ मीटर की दूरी पर मार्च भी निकाला।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 + 16 =