प्रदेश की योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर सिद्धार्थनगर जिले में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की योगी सरकार के 4 साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताते हुये कहा कि इन 4 सालों में प्रदेश का जितना विकास हुआ उतना पहले कभी नही हुआ।
Chief Minister Yogi Adityanath releases 'development booklet' comprising government's achievements on the completion of 4 years, in Lucknow pic.twitter.com/5gPfXWzkp4
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2021
4 साल में जहां हमारी सरकार में गुंडों माफियाओं के सफाया हुआ वहीं हर गरीब तक सरकारी योजनाओं का लाभ भी पहुँचाने में हम सफल हुये। योगी जी के कार्यो की तारीफ विदेशों में होती है।जिस तरह से कोविड 19 में हमारी सरकार ने फैसले लिये उसका हर कोई लोहा मान रहा है।
देश का सबसे बड़ा प्रदेश होने के बावजूद भी कोरोना से लड़ने में हम सफल हो पाये तो योगी जी के नीतियों की देन रही।इस कार्यक्रम में जिले के विकास पर छपी एक पुस्तिका का भी प्रभारी मंत्री ने विमोचन भी किया।इस दौरान जिले के डुमरियागंज से विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कपिलवस्तु से विधायक श्यामधनी राही, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष गोविंद माधव सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी व लाभार्थी भी मौजूद रहे।
प्रदेश सरकार के चार साल पूरा होने पर सीएम
रिपोर्टर:-कृपा शंकर भट्ट