कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi ने मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत में आज हिस्सा लिया। इसमें उन्होंने फार्म बिल और किसानों की आमदनी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि 90 दिनों से लाखों किसान बॉर्डर पर शांति से बैठकर संघर्ष कर रहे हैं, 215 किसान शहीद हुए। बॉर्डर को ऐसा बनाया गया जैसे देश की सीमा हो। किसानों को देशद्रोही, आतंकवादी, परजीवी, आंदोलनजीवी कहा गया। मेरा मनाना है कि हमारे देश का हृदय किसान है।
मोदी जी ने आपके सामने आकर हर चुनाव में ये वादा किया था कि गन्ने का भुगतान आपको दिया जाएगा। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि क्या आपको मिला? उन्होंने कहा था कि आपकी आमदनी दोगुनी होगी। क्या आपकी आमदनी दोगुनी हुई?
अखिलेश यादव: यूपी में नई सरकार की है जरूरत क्योंकि…
बता दें सरकार और किसान के बीच MSP कि गैरंटी और कृषि कानूनों कि वापसी को लेकर पेंच फसा हुआ है। सरकार संशोधन करने को तैयार है पर बिल वापस लेने को नहीं। वहीं किसान बिना बिल वापस लिए बॉर्डर से जाने को तैयार नहीं है।