पीएम मोदी ने भूटान में Rupay Card के दूसरे चरण का किया शुभारंभ

PM Modi launch rupay card phase-2
image source - google

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भूटान के पीएम ‘लोटे शेरिंग’ ने वर्चुअली भूटान में दूसरे चरण के RuPay Card का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने कहा ‘सभी भारतीयों की तरह मेरे मन में भी भूटान के लिए विशेष प्यार और मित्रता है।

RuPay Card का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज हम इसका दूसरा चरण शुरू कर रहे हैं। मुझे ये जानकर खुशी है कि भूटान में अब तक 11000 सफल ‘रूपे’ ट्रांजेक्शन हो चुके हैं। अगर कोरोना न होता तो ये आंकड़ा इससे भी अधिक होता।

आज के बाद भूटान नेशनल बैंक द्वारा जारी किए गए RuPay Card के कार्ड धारक भारत में 1 लाख रुपये से अधिक ATM और 20 लाख रु. से अधिक पॉइंट-ऑफ-सेल टर्मिनल की सुविधा उपयोग कर पाएंगे।

आगे पीएम ने कहा कि जब भी आपसे मिलता हूं तो एक खास अपनेपन की अनुभूति होती है। भारत और भूटान के विशिष्ट संबंध न सिर्फ दोनों राष्ट्रों के लिए अहम हैं, बल्कि विश्व के बेहतरीन उदाहरण है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nine + seven =