केंद्रीय मंत्री रविशंकर: कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या कर रही

maharashtra
image source -google

महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी अजित पवार की सरकार बनने के बाद शिव सेना,कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया और सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। तीनो पार्टियों का आरोप है की बीजेपी ने सत्ता की हवस में जल्दबाजी में गलत तरीके से सरकार बनायीं है। आज लोक सभा में राहुल गाँधी ने कहा की मैं सदन में एक सवाल पूछना चाहता था, लेकिन इस सवाल का अभी कोई मतलब नहीं है क्योंकि लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है। इसी पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा की बीजेपी-शिवसेना को देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने के लिए जनादेश मिला। यह कांग्रेस है, जो लोकतंत्र की हत्या कर रही है और उसी पर हमसे सवाल कर रही है। राज्य में बीजेपी की जीत नैतिक और राजनैतिक दोनों तरह की जीत है, जिसे कांग्रेस महाराष्ट्र में हाईजैक करने की कोशिश कर रही है।

जानिये क्या होता है फ्लोर टेस्ट, कैसे साबित किया जाता है बहुमत

कल आएगा SC का फैसला
शनिवार को शिव सेना ने सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी के सरकार बनाने के विरोध में याचिका दायर की थी। जिसपर कोर्ट में रविवार और सोमवार दो दिन सुनवाई हुई। अब इस मामले का फैसला सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा। बता दें अजीत पवार के दो विधायक जो बीजेपी के समर्थन में थे और उनको दिल्ली भेजा गया था, वो अब महाराष्ट्र वापस आ गए है। साथ ही सूत्रों से खबर है की शिव सेना अजित पवार को ढाई सालों के लिए महाराष्ट्र का सीएम पद देने को भी तैयार है।

About Author