बीएसपी में बड़ा फेरबदल, मायावती ने मुनकाद अली को बनाया यूपी प्रदेश अध्यक्ष

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में बड़ा फेरबदल किया गया है. मुनकाद अली को उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि आरएस कुशवाहा को बीएसपी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा जौनपुर से लोकसभा सांसद श्याम सिंह यादव को बीएसपी संसदीय दल का नेता बनाया गया है, जबकि सांसद रितेश पांडेय को लोकसभा में पार्टी का डिप्टी लीडर बनाया गया है। 

कांग्रेस MLC दीपक सिंह ने किया सरकार पर पलटवार

वहीं दानिश अली को बीएसपी संसदीय दल के नेता के पद से हटा दिया गया है. हालांकि सांसद गिरीश चंद्र जाटव लोकसभा में बीएसपी के चीफ व्हीप बने रहेंगे. बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश बीएसपी में बदलाव करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली को सूबे में पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है. वो आरएस कुशवाहा की जगह लेंगे. इसके अलावा आरएस कुशवाहा को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है

 

About Author