राजीव त्यागी ने केंद्र व राज्य सरकार पर खड़े किये सवाल

Google

भारतीय कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी ने केंद्र व राज्य सरकार से जवाब मांगा है कि जिसमें उन्होंने कहा है की सरकार महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अत्याचार पर गंभीर क्यों नहीं हो रही है । जब प्रियंका वाड्रा ने लगातार ट्वीट किया उसके बाद ही सरकार हरकत में आई ।

सीएम योगी का एक्शन, मैनपुरी के नए पुलिस अधीक्षक बने अजय कुमार

उन्होंने ये भी कहा है कि आखिर मैनपुरी के नवोदय विद्यालय में हुई महिला की हत्या के बारे में सरकार ने पहले संज्ञान क्यों नहीं लिया और कुंभकरण की नींद क्यों सोयी रही, लगातार उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं उसके बाद भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है ।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लगातार ऐसे मुद्दों को उठाया और महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार को मुद्दा बनाया है। राखी ने कहा कि सरकार को जवाब देना चाहिए अभी तक एसआईटी की जांच क्यों नहीं की गई और घटना के तुरंत बाद ही कार्रवाई क्यों नहीं की गई ट्वीट के बाद मैनपुरी के एसपी अजय को हटाया जाता है जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी सीबीआई का उपयोग विपक्ष के लिए करती है अगर वह घटनाओं के लिए करेगी तो बेहतर होगा ।

About Author