प्रियंका गाँधी का महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर योगी सरकार पर वार

priyanka gandhi attacked yogi government
google

उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है और इसकी ज़िम्मेदारी लेने वाला कोई भी नहीं है। प्रियंका गाँधी ने इससे पहले बुधवार को आज़मगढ़ में एक रैली किया था जिसमे भी उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला था।

बढे गैस सिलेंडर के रेट तो कांग्रेस ने बीजेपी को दिखाया आईना

ट्वीट करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा है कि “यूपी में रोज महिलाओं के खिलाफ दिल दहला देने वाली घटनाएं हो रही हैं। फिरोजाबाद में पीड़िता के पिता की हत्या कर दी गई। सीतापुर में बच्ची का बलात्कार कर हत्या कर दी गई। कहां है सरकार?”। इसी ट्वीट में उन्होंने आगे कहा कि “भाजपा राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ बढ़ा है मगर वे कोई जिम्मेदारी भी नहीं ले रहे”। उन्होंने इस ट्वीट में एक फोटो भी शेयर किया है जिसमे उत्तर प्रदेश के चार शहरों में महिलाओं के साथ हुई घटना को दर्शाया गया है। इन घटनाओं ने सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

फोटो में इन घटनाओं का किया जिक्र

  • एटा: घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश नाकाम होने पर युवती का गला रेता
  • सीतापुर: 3 साल की बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी
  • फिरोजाबाद: दुष्कर्म पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या
  • चित्रकूट: देवांगना घाटी के पास मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 − 1 =