प्रेस कांफ्रेंस में प्रकाश जावड़ेकर ने बताये मोदी सरकार के निर्देश

देश को उन्नति की ओर ले जा रही भाजपा सरकार तो हर जगह छायी हुई है। ऐसे में किसी भाजपा नेता की प्रेस कांफ्रेंस हो तो बहुत ही जानकरी पाने को मिलती है। यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को भाजपा कार्यालय प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गयी है, जिसमे बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपनी बातो से प्रेस कांफ्रेंस में मोदी सरकार के निर्देशो को बताते हुए देश में हो रहे बदलाव की झलक दिखायी।

देश की क्या झलक दिखी जावड़ेकर की प्रेस कांफ्रेंस में 

मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में देश में हुए बदलावों को दिखते हुए बताया ‘भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दर में कमी की है उससे कर्ज सस्ते होंगे। मोदी ने बैंकों को निर्देश भी दिया कि इसका सीधा फायदा जनता को होना चाहिए। सभी बैंक उपभोक्ताओं को हर स्तर पर लाभ दें। मोदी सरकार बड़े ही संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है।’

‘मोदी सरकार 24 घंटे काम करने वाली सरकार है। भाजपा सरकार द्वारा पिछले चार महीनों में व्यापार और रोजगार को बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए 110 फैसले लिए गए। इसके अलावा देश में छोटे बैंक का बड़े बैंक में मर्जर दोनों को काफी मजबूत कर रहा है। इससे बैंक का क्रेडिट मॉनिटरिंग भी बहुत अच्छी है। देश में 27 बैंक को मर्जर करने के बाद अब 12 बैंक हो गए है। जिसका देश मे स्वागत भी किया गया।’

नारी के प्रति हिंसा सम्मेलन पर प्रेसवार्ता

साथ ही उन्होंने कहा कि ‘आज के दौर में निवेश सबसे प्रमुख है। 2014 तक देश में कोई आने को तैयार नहीं था। यहां पर टैक्स ज्यादा होने के कारण कोई आता नहीं था पर अब मोदी सरकार ने उसे कम कर दिया है। कर कम होने से यहां व्यापार की बढोत्तरी हुई है। जिससे देश में निवेश बढ़ा है।’

प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार ‘जीएसटी लागू होने के निर्णय ने भी क्रांतिकारी परिवर्तन किया। जिससे अब सभी को यकीं हो गया है कि जीएसटी से काम अच्छा होता है। सरकार द्वारा जीएसटी लागू होने का निर्णय अब लोगों को काफी पसंद आ रहा है। देश में स्किल डेवलपमेंट भी बढ़ा चूका है। सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में हर स्तर पर कनेक्टिविटी को बेहतर करने की कोशिश कर रही है। सड़क के साथ रेल, वायु तथा जल यातायात पर भी बहुत फोकस किया जा रहा है। तेजस तथा वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेन देश में आ चुकी है। तेजस का संचालन एक बड़ी शुरुआत है। बनारस से बंगाल तक जल मार्ग से भी काफी कनेक्टिविटी बढ़ायी जा रही है।’

जावड़ेकर ने यह भी कहा कि ‘कांग्रेस ने हमको विरासत में क्या दिया यह तो सभी को पता है। पूंजीपतियों को ढेर सारा कर्जा दिया जो जिसके बाद वो देश छोड़कर चले गए। हमारी सरकार ने उन्हें विदेश में जाकर पकड़ा और वहां भी उन्हें गिरफ्तार कर देश में वापस लाये।’ साथ ही कहा कि ‘आज चीन में मंदी का दौर चल रहा है। जिस कारण अब वहां से कई बड़ी कंपनियां निकलना चाहती हैं।’

About Author