पीएम मोदी बोले मै और देवेंद्र एक और एक 11 की तरह

महाराष्ट्र में चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणापत्र भी जारी कर दिया है और पीएम मोदी इन दिनों महाराष्ट्र में जन सभाएं कर रहे। आज बुधवार को पीएम ने महाराष्ट्र में रैली को सम्बोधित किया और अपनी महाराष्ट्र सीएम की जोड़ी को एक और एक 11 की तरह बताया। बता दे महाराष्ट्र चुनाव 21 अक्टूबर को वोट पड़ने है और सभी पार्टियां चुनाव जितने के लिए इस बार अपना अपना जोर लगा रही है। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जनता से अपील करते हुए कहा की जैसे आपने मुझे दूसरा मौका दिया उसी तरह देवेंद्र को भी मौका दे।

महाराष्ट्र में फैला ‘मोदी जी परत जा’, बीजेपी ने किया पलटवार

पीएम ने कहा की जैसे आपने नरेंद्र को एक बार फिर से दिल्ली की सत्ता में वापस लाये है, उसी तरह महाराष्ट्र में देवेंद्र को फिर से सत्ता में वापस लाएं। नरेंद्र और देवेंद्र का फॉर्मूला पिछले 5 सालों में सुपरहिट रहा है। जब नरेंद्र और देवेंद्र एक साथ खड़े होते हैं तो एक और एक 2 नहीं, 11 हो जाता है। मेरा देवेंद्र ये वो सूत्र है जो यहाँ के विकास के डबल इंजन को 11 गुना शक्ति दे रहा है। आपको वोट देते समय इस बात को याद रखना है।

About Author