नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने से किया इनकार

google
  • देवेंद्र फड़नवीस जी के नेतृत्व में बनाई जानी चाहिए सरकार: नितिन गडकरी
  • बीजेपी और शिवसेना के बीच कम होती नहीं दिखाई दे रही है तनातनी

महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर अभी तक कोई भी हल नहीं निकाला जा सका। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनने के नाम से इंकार किया है। उनका कहना है कि “मेरे लिए महाराष्ट्र लौटने का कोई सवाल नहीं है, मैं दिल्ली में काम करना जारी रखूंगा”।

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच तनातनी कम होती नहीं दिखाई दे रही है और इन दोनों पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर तकरार का सिलसिला जारी है। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि “महाराष्ट्र में जल्द ही कोई फैसला होगा। देवेंद्र फड़नवीस जी के नेतृत्व में सरकार बनाई जानी चाहिए। आरएसएस और मोहन भागवत जी का इससे कोई संबंध नहीं है”।

महाराष्ट्र में फैला ‘मोदी जी परत जा’, बीजेपी ने किया पलटवार

महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं और यहां विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किये गए थे जिसमे बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन को 161 सीटें प्राप्त हुई थीं। इन नतीजों में बीजेपी को 105 सीटें मिली थीं तथा शिवसेना की 56 सीटों पर जीत हुई थी। इसके अलावा कांग्रेस को 44 सीटें और राकांपा को 54 सीटें ही मिली थीं।

About Author