कालीचरण डिग्री कालेज में हुआ लोकार्पण का कार्यक्रम

inauguration program in kkc

राजधानी लखनऊ के कालीचरण डिग्री कालेज में बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टण्डन पहुंचे। इस कालेज में आज शताब्दी विस्तार भवन के लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मंत्री आशुतोष टण्डन, ब्रजेश पाठक, प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी, केंद्रीय राज्यमंत्री मोहसिन रजा, रांची के सांसद संजय सेठ, विधायक सुरेश श्रीवास्तव भी साथ में मंच पर मौजूद थे।

लखनऊ के चौक स्थित कालीचरण डिग्री कालेज में नया शताब्दी विस्तार भवन बनाया गया है जिसमे 20 कमरे हैं और इनमे आधुनिक सुविधाएं भी हैं। इस भवन का उपयोग बहुउद्देशीय परिसर के रूप में किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ‘शताब्दी विस्तार भवन’ का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान मुखयमंरी ने मंच पर आकर सभी को सम्बोधित किया।

मुख्यमंत्री ने कही यह बातें

  • 113 वर्ष पुराना है यह शिक्षण संस्थान और राज्यपाल श्री टण्डन जी ने इसे नया रूप दिया है
  • 1905 में इस संस्था की स्थापना हुई थी तब देश अंग्रजों के कुचक्र में फंसा था
  • 1913 में यह हायर सेकेंडरी स्कूल बना था और आज यह संस्था महाविद्यालय का रूप ले चुकी है
  • यहां से लालजी टण्डन, अमृत लाल नागर, न्यायमूर्ति वी के धवन जैसे छात्र निकले
  • यह संस्थान निरन्तर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है
  • भारत दुनिया का सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश है
  • 35 वर्ष तक की उम्र के सबसे ज्यादा युवाओं का प्रदेश उत्तर प्रदेश है
  • इस प्रदेश का गौरव युवा ऊर्जा ही है और इन्ही के कंधों पर देश और प्रदेश की जिम्मेदारी है
  • शिक्षा केवल डिग्री और डिप्लोमा हासिल करने का माध्यम नहीं है, शिक्षा सर्वांगीण विकास और राष्ट्र निर्माण के लिए संसाधन है
  • आज के समय सोशल मीडिया हमारे लिए चैलेंज है और इसपर अत्यंत निर्भरता आपको गलत दिशा में ले जा सकती है
  • सोशल मीडिया का रचनात्मक उपयोग आपके लिए मददगार भी है और इसका गलत उपयोग भस्मासुर जैसा है
  • सोशल मीडिया पर अत्यंत निर्भरता से बड़ा नुकसान होता है, सोशल मीडिया का रचनात्मक उपयोग जरूरी है

About Author