गृह मंत्री बोले CAB का भारतीय मुस्लिमों से नहीं संबंध

cab rajya sabha
image source - google

कल लोक सभा में CAB (Citizenship Amendment Bill) पास होने के बाद आज इसे राज्य सभा में पेश किया गया। जिसका विपक्ष कड़ा विरोध कर रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने सभी के सवालों का जवाब देते हुए कहा की पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों देशों में धार्मिक अल्पसंख्यकों की आबादी में लगभग 20 % की गिरावट हुई है। या तो ये मारे गए या शरण के लिए भारत आये। CAB ऐसे लोगों को नागरिकता देगा।

CAB: रक्षा मंत्री ने बताया,किन लोगों को दी जाएगी नागरिकता

गलत सूचना फैलाई गयी

राज्य सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की ‘इस बिल को लेकर गलत सूचना फैलाई जा रही है। की ये बिल भारत के मुसलमानो के खिलाफ है। जो लोग ऐसा कह रहे है मै उनसे पूछना चाहता हूँ की CAB भारतीय मुसलमानो से कैसे सम्बंधित है? वे भारतीय नागरिक हैं और हमेशा रहेंगे, उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। भारत में किसी भी मुस्लिम को इस विधेयक के कारण चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। अगर कोई आपको डराने की कोशिश करे तो घबराएँ नहीं। यह नरेंद्र मोदी की सरकार है जो संविधान के अनुसार काम करती है, अल्पसंख्यकों को पूरी सुरक्षा मिलेगी’। बता दें CAB सिर्फ उनसे सम्बंधित है, जो पाकिस्तान,बांग्लादेश,अफगानिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आये थे।

About Author