CAA : पश्चिम बंगाल में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम की रैली

caa
image source - google

CAA को लेकर इस समय देश के अलग-अलग हिस्सों में रैली और प्रदर्शन किये जा रहे है। कोई पक्ष में तो कोई विरोध में रैली कर रहा है। कल पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन किया था और आज बंगाल में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने CAA के समर्थन में रैली निकाली। देवेंद्र फडणवीस ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा की ‘ममता जी ने इस रैली को रोकने के सारे प्रयास कर लिए लेकिन देश भक्त नागरिक रास्ते पर उतरे है और CAA को समर्थन दे रहे है । ममता बनर्जी अलगाववाद की राजनिति करना चाहती है। बांग्लादेश,पाकिस्तान से जो हिन्दू और अल्पसंख्यक भारत आये है ममता दीदी चाहती है उनको नागरिकता न मिले। इसके खिलाफ ये लोग रास्ते पर आये है, ममता दीदी को ये भारी पड़ेगा।

NRC,NPR और CAA में अंतर गृहमंत्री ने किया स्पष्ट

इससे पहले JP नड्डा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष ने भी पश्चिम बंगाल में CAA के समर्थन में रैली निकाली थी। कांग्रेस,समाजवादी पार्टी,TMC सहित कई पार्टियां CAA का विरोध कर रही है और जिन राज्यों में इन पार्टियों की सरकार है,वहां पर नागरिकता कानून को लागू करने से इंकार कर दिया है। CAA को लेकर देश में बहस हो ही रही थी की कल कैबिनेट की बैठक में NPR को को मंजूरी दे दी गयी है। इस खबर ने लोगो को उलझन में डाल दिया है पर गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया है की NRC और NPR दोनों अलग-अलग प्रक्रियाएँ है और इनका एक दूसरे से सम्बन्ध नहीं है।

About Author