BJP के एक और सांसद पर चुनाव आयोग ने लगाया 96 घंटों का बैन

delhi election 2020
image source - google

BJP नेताओं द्वारा भड़काऊ भाषण देने पर चुनाव आयोग ने सख्त कार्यवाही की है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर 72 घंटो के लिए चुनाव आयोग ने बैन लगा दिया है और BJP सांसद प्रवेश वर्मा पर 96 घंटो का बैन चुनाव आयोग ने लगा दिया है। इससे पहले मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा पर चुनाव आयोग ने 48 घंटो के लिए बैन लगाया था। वहीँ आज आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह चुनाव आयोग के बाहर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है की ‘चुनाव आयोग के पास उनकी बात सुनने के लिए समय नहीं है।’ बता दें संजय सिंह चुनाव आयोग के पास BJP सांसद प्रवेश वर्मा पर कार्यवाही करने की मांग करने के लिए गए थे।

दिल्ली सीएम – मैंने दिल्ली में अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्या व्यवस्था की, क्या मै आतंकवादी हूँ?

क्यों हुए बैन

बता दें दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होनी है, इसके लिए सभी पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार करने में लगी हुई है। काटें की टक्कर दिल्ली में इस बार BJP और आम आदमी पार्टी में है और इस समय दिल्ली के शाहीन बाग में CAA के विरोध में प्रदर्शन पर एक महीने से ज्यादा समय से लोग धरने पर बैठे है। इसलिए ये भी राजनीती का का केंद्र बना हुआ है। कपिल मिश्रा ने शाहीन बाग को लेकर कहा था की दिल्ली में मिनी पाकिस्तान बनाये जा रहे है। जिसके बाद उनपर 48 घंटे का बैन लगा। इसके बाद अनुराग ठाकुर ने एक रैली में कहा की ‘देश के गद्दारों को गोली मारों’ इसके लिए उनपर 72 घंटे का बैन लगा और प्रवेश मिश्रा ने भी विवादास्पद बयान दिल्ली सीएम और शाहीन बाग को लेकर दिया था। जिसके बाद उनपर भी चुनाव आयोग ने 96 घंटों के लिए बैन लगा दिया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 + 4 =