सीएम योगी ने जानिए किससे और क्यों मांगे 11 रूपए और एक ईंट

cm yogi
image source - google

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखण्ड के गिरिडीह में एक रैली के दौरान लोगों से 11 रूपए और एक ईंट देने की अपील की है। दरअसल सीएम योगी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 11 रूपए और एक ईंट झारखण्ड के हर परिवार को योगदान देना चाहिए कहा है। योगी ने आगे कहा की 500 साल पुराना विवाद समाप्त हो चूका है। अब अयोध्या में राम मंदिर बनना तय है और इस पुण्य काम के लिए झारखण्ड के हर परिवार को सहयोग देना चाहिए।

CAB: संजय राउत बोले शरणार्थियों को नागरिकता देने के बाद ये अधिकार न दिया जाये

CAB और 370 पर बोले सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म किये जाने को लेकर बात करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अनुच्छेद 370 जो देश के लिए कलंक था,खत्म हो चूका है। सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की विपक्ष बोल रहा था की राम जन्म भूमि का फैसला आएगा तो देश में हर जगह हिंसा होगी पर कहीं एक मच्छर भी नहीं मरा। इनकी भाषा पाकिस्तान की तरह है। विपक्ष को धारा 370, NRC,CAB,राम मंदिर निर्माण जैसे राष्ट्रीय हित के लिए जो है,इनको इसपर तकलीफ होती है।

About Author