CAB : कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री से इस बयान को वापस लेने को कहा

kapil sibbal cab
image source - google

लोक सभा में नागरिकता संशोधन विधयेक पास होने के बाद आज लोक सभा में पेश किया गया। जहाँ इस बिल को लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा किया। कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री के बयान CAB की जरूरत नहीं होती अगर कांग्रेस ने धर्म के आधार पर विभाजन की अनुमति नहीं दी होती”। इसपर कपिल सिब्बल ने कहा की ‘मुझे समझ नहीं अत की गृह मंत्री ने इतिहास की कौन सी किताब पढ़ी है। दो-राष्ट्र सिद्धांत हमारा सिद्धांत नहीं है। यह सावरकर द्वारा बनाई गई थी।

गृह मंत्री बोले CAB का भारतीय मुस्लिमों से नहीं संबंध

आगे कपिल सिब्बल ने कहा की ‘मै गृह मंत्री से अनुरोध करता हूँ की उस आरोप को वापस ले जो उन्होंने कांग्रेस पर लगाया है। क्योंकि कांग्रेस एक राष्ट्र में विश्वास रखते है। कपिल सिब्बल ने आगे कहा की ‘जिनके पास भारत का कोई विचार नहीं है, वे भारत के विचार की रक्षा नहीं कर सकते’। बता दें इससे पहले राज्य सभा में पी चिदंबरम ने कहा था की यह सरकार अपने हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए इस विधेयक के माध्यम से आंदोलन कर रही है। यह एक दुःखद दिन है। मैं पूरी तरह से स्पष्ट हूं कि इस कानून को खत्म किया जाएगा। पी चिदंबरम ने ये भी कहा था की यदि ये बिल पास होता है तो हम इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।

About Author