BJP MLC ने पंचायत चुनाव के मद्देनज़र की प्रारंभिक बैठक

BJP MLC meeting
google
  • जिला पंचायत सदस्य के चुनाव को देखते हुए प्रारंभिक बैठक में हर ज़िले के 2-2 कार्यकर्ताओं को बुलाया गया
  • प्रारंभिक बैठक के दौरान निर्वाचन की चर्चा में हम लोगों की भी सहभागिता हो इसपर भी हुई बातचीत

उत्तर प्रदेश में दिसंबर के महीने में ग्राम प्रधान के कार्यकाल पूरे हो रहे हैं और उससे पहले चुनाव होना है। पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद् सदस्य विजय बहादुर पाठक (BJP MLC Vijay Bahadur Pathak) ने प्रारंभिक बैठक किया है। यह प्रारंभिक बैठक जिला पंचायत सदस्य के चुनाव को देखते हुए बुलाई गई थी और इस बैठक में हर ज़िले के 2-2 कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। बैठक के दौरान सभी ज़िलों में संगठन का ढांचा बनाने को लेकर चर्चा की गई है।

भाजपा सांसद का बयान, प्रदेश में बेखौफ हो चुके हैं अपराधी

भाजपा के एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने बैठक के दौरान अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं और इसपर भी हम लोग गांव गांव जाकर चर्चा करेंगे। जान आरोग्य मेले के दौरान जनसहभागिता हो इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा और हम लोग मंडल स्तर पर भी सभी लोगों से बातचीत करके अपनी तैयारी करेंगे। निर्वाचन की चर्चा में हम लोगों की भी सहभागिता हो प्रारंभिक बैठक के दौरान इसपर भी बातचीत की गई।

एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि जो अभी चुनाव हो रहा है उसमे भी हमारी सहभागिता होना चाहिए उसको लेकर हम बात कर रहे हैं। हम लोग यह बाद में तय करेंगे कि पंचायत चुनाव सिम्बल पर चुनाव लड़ना है या नहीं लड़ना है। विजय बहादुर पाठक ने बताया कि क्षेत्रवार समन्वय के कार्य के लिए सरकार के मंत्रियों को भी लगा दिया गया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 + 19 =