बीजेपी नेता ने किया एसएसपी के इस्तीफे की मांग

  • सारी ज़िम्मेदारी लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी पर थोपी
  • इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है राशिद

भारतीय जनता पार्टी के नेता अभिजात मिश्रा ने कमलेश हत्याकांड के मामले में लखनऊ पुलिस पर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने एसएसपी कलानिधि नैथानी को हटाए जाने की मांग किया है। बीजेपी नेता ने कमलेश तिवारी के हत्याकांड मामले पर ट्वीट करते हुए सारी ज़िम्मेदारी लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी पर थोप दिया है और कहा है कि एसएसपी कलानिधि नैथानी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

पुलिस ने किया शूटरों की पहचान का दावा

कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल अपराधी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। वहीँ सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हत्या में शामिल दोनों शूटरों की पहचान हो गई है। पुलिस ने दावा किया है कि दोनों हत्यारों के नाम मोईनुददीन और अश्फ़ाक हैं। यह दोनों हत्यारे 16 अक्टूबर को उद्योगकर्मी एक्सप्रेस से लखनऊ पहुंचे थे। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड राशिद है जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का रहने वाला है। पुलिस ने सभी अपराधियों को पकड़ने के लिए 60 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल डाली है।

About Author