लोकसभा में अमित शाह ने एसपीजी एक्ट में संशोधन बिल पेश किया

spg
image source - google

आज बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में एसपीजी एक्ट संशोधन बिल पेश किया। एसपीजी एक्ट में बड़ा संशोधन किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की आज मै यहाँ (लोकसभा में) स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एसपीजी  अधिनियम में संशोधन के साथ यहाँ आया हूँ। इस संशोधन के बाद,इस अधिनियम के तहत, एसपीजी कवर सिर्फ प्रधानमंत्री और उनके परिवार को दिया जायेगा। जो पीएम के निवास पर आधिकारिक तौर पर रहते होंगे। साथ ही 5 साल की अवधि के लिए सरकार द्वारा आवंटित आवास पर रहने वाले पूर्व पीएम व उनके परिवार को भी एसपीजी कवर दिया जायेगा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के आवास पर किया विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा की जून में, SPG संरक्षक को बताया गया था कि उनका खतरा मूल्यांकन बढ़ रहा था। मैं पूछना चाहता हूं कि जून और नवंबर के बीच क्या बदला कि कानून में संशोधन के बिना एसपीजी सुरक्षा हटा दी गई। मालूम हो की कुछ दिनों पहले गृह मंत्रालय की एक समिति ने सोनिया गाँधी,राहुल गाँधी,प्रियंका गाँधी वाड्रा की एसपीजी सुरक्षा की समीक्षा की और पाया की उनको अब खतरा नहीं है। जिसके बाद गाँधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा को हटा दिया गया। जिसको लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया था। गाँधी परिवार के पास अब सीआरपीएफ की Z-प्लस सुरक्षा है। यही सुरक्षा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पास भी है।

About Author