अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर किया तंज़

up former cm akhilesh yadav attack on cm yogi
image source - google

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के लिए धनराशि देने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि इससे राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) के पीछे छिपे उद्देश्यों का भंडाफोड़ हो चुका है।

छात्रों के साथ हुई बर्बरता पर ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट कर कहा…

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि “जब सरकार ने ख़ुद ही राज्य सभा में कहा है कि NPR ही NRC का आधार होगा तो ये भाजपाई और कितना झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करेंगे। इनके ‘छिपे उद्देश्यों’ का अब भण्डाफोड़ हो चुका है। देश की एकता को खण्डित करनेवालों की चला-चली की बेला आ गयी है”। उन्हीने आगे कहा कि “देश एक था, एक है और एक ही रहेगा”।

दरअसल केंद्र सरकार ने मंगलवार को 2021 की जनगणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट करने के लिए करीब 12700 करोड रुपए की धनराशि को मंज़ूरी दिया है। इस धनराशि में 3941.35 करोड़ रुपये एनपीआर को अपडेट करने के लिए दिए गए हैं। इसके साथ ही सरकार ने यह भी कहा है कि NPR का NRC से कोई मतलब नहीं है।

About Author