गोंडा : नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

cheating millions in the name of job
Gonda

गोंडा :। यूपी के गोंडा जिले में भोले भाले बेरोजगार युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी की घटना प्रकाश में आई है। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों बेरोजगार युवक को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई है। पीड़ित रेखा श्रीवास्तवा सहित 9 लोगो ने एक साथ शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई वही कोतवाली पुलिस ने शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पुनीत श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुटी गयी है।

ये वो पकड़ा गया जालसाज पुनीत श्रीवास्तव है जिसने अपने कई नाम हर्षित व प्रतीक नामों से भी भोले-भाले बेरोजगार युवकों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया है और लाखों रुपया गबन कर दिया है। आरोपी खुद को डॉक्टर बता कर जिले में दर्जनों लोगों से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया है। जब 2 साल से अधिक समय बीत गया और नौकरी नही मिली तो भोले भाले बेरोजगार युवकों के सब्र का बांध टूट गया और अपनी शिकायत लेकर कोतवली पहुचे पुलिस ने उनकी शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुटी गयी।

वही जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी विश्व हिंदू महासंघ की जिला अध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव सहित 9 लोगो ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है जिसके बाद कोतवाली नगर के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले पुनीत श्रीवास्तव उर्फ हर्षित उर्फ़ प्रतीक ने उनके बेटे प्रांजल श्रीवास्तव सहित 9 लोगो से नौकरी स्वास्थ विभाग में दिलाने के नाम लाखो रुपया,शैक्षणिक अभिलेख लिए थे लेकिन नौकरी नहीं दिला पाए और ना ही पैसा वापस कर रहे हैं। कई विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को बरगला कर नौकरी देने का झांसा देते रहे जिससे दर्जनो लोग से रुपया लेकर लाखों की ठगी की है। आरोपी पहले लोगो से रिश्ता बना कर घर आना-जाना शुरू करता है उसके बाद उनसे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता है सबको अलग-अलग नाम से परिचय देते थे, हम चाहते हैं कि इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और इन पर पुलिस कार्रवाई करें जिससे हम लोगो को न्याय मिल सके।

वही जब इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुनीत उर्फ हर्षित उर्फ प्रतीक श्रीवास्तव ने लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। पुलिस ने इसमें शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पुनीत श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है और पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करेगी कि उन्होंने कितने लोगों से ठगी की है और पुलिस गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

रिपोर्ट:-अतुल कुमार यादव…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 + 8 =