उत्तर प्रदेश के भदोही में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक कोतवाली में शिकायत लिखवाने के लिए गया था लेकिन हेड पुलिसकर्मी अखिलेश सिंह ने उसके साथ बदसुलूकी किया। पुलिसकर्मी की यह करतूत कैमरे में कैद हो गई है। यह युवक पुलिस से सिर्फ अपनी तहरीर की रिसीविंग मांग रहा था। इस करतूत को कैमरे में कैद कर रहे युवक को भी हेड पुलिसकर्मी ने पीटा और उससे मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हेड पुलिसकर्मी अखिलेश सिंह को निलंबित कर दिया है और सीओ को इस पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है।
#WATCH Bhadohi: A police personnel manhandled a man who was there to file a complaint regarding a land dispute. A senior police official says,"The procedure for suspension has been initiated against the personnel". (31.1.20) pic.twitter.com/nVB3Tncf1U
— ANI UP (@ANINewsUP) January 31, 2020
टेढ़ीपुलिया रोड पर एक युवक की पुलिसकर्मी ने की जमकर पिटाई
भदोही में कोतवाली क्षेत्र के पिपरिस गांव का रहना वाला फूलचंद यादव 27 जनवरी को भदोही के उपजिलाधिकारी को एक शिकायत पात्र दिया था जिसमे कहा गया था कि कुछ लोग उनकी ज़मीन पर जबरदस्ती निर्माण करवा कर कब्ज़ा कर रहे हैं। एसडीएम ने इस मामले में भदोही के कोतवाल को जांच करने का निर्देश दिया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी कि पढ़ाई कर रहे बेटे ओमप्रकाश के साथ वह 28 जनवरी को कोतवाली पहुंचे जहाँ ओमप्रकाश ने हेड पुलिसकर्मी अखिलेश सिंह से शिकायत की रिसिविंग मांगी। अखिलेश सिंह ने रिसिविंग देने से इंकार कर दिया जिसपर ओमप्रकाश ने नियम होने की बात कही जिसे लेकर अखिलेश सिंह नाराज़ हो गया और छात्र ओमप्रकाश को पीटने लगा।
इस पूरे मामले का वीडियो बना रहे व्यक्ति को भी पकड़कर उससे मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। हेड पुलिसकर्मी अखिलेश सिंह की यह सारी करतूत कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसने एक बार फिर खाकी को शर्मसार कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी आरके वर्मा ने आरोपी अखिलेश सिंह को निलंबित कर दिया और सीओ भूषण वर्मा को इस मामले की जांच करने का आदेश दे दिया है। रिपोर्ट आने के बाद इस मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।