थानों को मिलेगी अब सांस लेने की जगह

एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद के थानों पर विशेषकर चार पहिये एवं ट्रक बस आदि जिससे अत्यधिक स्थान घिरे हुए थे। वहाँ पर रखे हुए वाहनों से थानों में कार्य करने में असुविधा होती है। इन सभी समस्या से निजात दिलाने के लिए एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा पूर्व में बड़ा फैसला लेते हुए थानों पर खड़ी चारपहिया वाहनों को कल्ली पश्चिम स्थित खाली भूमि में स्थानांतरित करने के आदेश दिए गए है, तथा एसएसपी लखनऊ महोदय द्वारा एस0पी0 ट्रैफिक को कल्ली पश्चिम में चिन्हित भूमि पर डिलेनिएटर द्वारा चिन्ह लगाने और नार्थ को नीला, पूर्वी को लाल, पश्चिम को हरा, ट्रांसगोमती को पीला और देहात को काला रंग व अलग क्षेत्र चिन्हित कर निशान लगाने के निर्देश दिए है। सभी थानों को अब मिलेगी साँस लेने की जगह।

लखनऊ में हिन्दू नेता कमलेश तिवारी की गोली मारकर हत्या

आज 03-10-2019 को एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा चिन्हित की गई कल्ली पश्चिम स्थित भूमि पर मालखाना में खड़ी चार पहिया गाड़ियों की शिफ्टिंग शुरू हो गई है। आज से ही थाना पीजीआई से चारपहिया गाड़ियों की शिफ्टिंग शुरू कर दी गयी है।,एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय ने कल्ली पश्चिम पहुंचकर वहाँ की जाँच स्वयं की। उन्होंने कहा की सुरक्षा व्यवस्था तथा डिफेंस एक्सपो की तैयारियों का लिया जायजा। इसके साथ वहां की जाने वाली पार्किंग व्यस्थाओं का भी जायजा लिया।

About Author