अकेली बैठी हुई एक लड़की को पुलिस ने पहुँचाया उसके घर

google

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में पीएफ न.-1 पर 8 दिसंबर को एक लड़की अकेली बैठी पायी गई जिसे पुलिस ने सुरक्षित उसके घर पहुंचा दिया है। पुलिस को आज डायल 112 पर खबर मिली थी कि लखीमपुर में थाना जीआरपी के पीएफ न.-1 पर एक लड़की अकेली बैठी हुई है जिसकी आयु करीब 18 साल से 20 साल के बीच है।

खबर मिलते ही रात्रि अधिकारी अशोक कुमार को उनके साथी कांस्टेबल प्रमोद कुमार वर्मा व प्लेटफॉर्म ड्यूटी में लगे कांस्टेबल जीतेन्द्र कुमार के साथ तत्काल भेजा गया। इस पर पीएफ पर अकेली बैठी लड़की को महिला साथियों की मदद से फ़ौरन थाने पर लाया गया। इसके पश्चात पुलिस ने उस लडकी से उसके घर का पता मालूम किया तथा घर जाकर उसके पिता डा.राजेश्वर सिंह पुत्र अहिबरन सिंह को थाने पार लाए और उनकी बेटी को उनके हवाले कर दिया।

बढ़ी प्यार की मंहगाई कैसे, प्रेमी जरूर पढ़े

लड़की लखीमपुर के मोहल्ला राजगढ में मकान नंबर 564 की रहने वाली है। मोहल्ला राजगढ थाना कोतवाली सदर के अंतर्गत आता है जहाँ धारा 366 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है। इस मामले की सूचना कोतवाली सदर लखीमपुर तक पहुंचा दी गई है।

About Author