Covid-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस अधिकारीयों ने निकाला रुट मार्च

increasing cases of covid-19
image source - google

झांसी में कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों को जागरूक करने के मकसद से इलाइट चौराहे से मिनर्वा चौराहे तक रुट मार्च निकाला गया जिसमें डीएम और एसएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

इस दौरान नियमों का उललंघन करने वालों को जागरूक किया गया और कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की भी लोगों से अपील की गई। बताते चले कि झाँसी में लगातार कोरोना के मामलों में इज़ाफ़ा हो रहा है और इस समय झाँसी में कोरोना के 132 नए मामले आ चुके हैं।

इस दौरान डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि मास्क वितरण का काम शुरू किया गया है और अगले दस दिन तक चलेगा। इसके बाद जो लोग बिना मास्क के चलेंगे, उनके खिलाफ जुर्माने और चालान की कार्रवाई की जायेगी।

पति ने की थी पत्नी के लापता होने की शिकायत, घर पहुंची पुलिस तो उड़े होश

एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि चेकिंग के दौरान जो लोग मास्क पहने नहीं मिले, उन्हें सचेत किया गया और मुफ्त में मास्क बांटे गए। आने वाले दिनों में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी करेंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

9 − 5 =