संभल : पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर हथियारों का जखीरा किया बरामद

Police busted illegal arms factories
Sambhal

संभल:। जिले में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है ,जिसमे पुलिस ने अवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने दो थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से अवैध शस्त्र और कारतूस बरामद किए हैं, वहीं एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद का बयान

संभल कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना असमोली और बनिया ढेर में अवैध शस्त्र के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दो शस्त्र फैक्ट्रियों का किया गया है। जहां असमोली थाना क्षेत्र में ग्राम भेसोड़ा को जाने वाली रास्ते पर कृत्रिम गर्भाधान केंद्र के निकट लंबे समय से चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री से 11 बने हुए अवैध शस्त्र व 27 कारतूस बरामद किए गए,जहां से सुहैब नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसका साथी नसीर फरार है।

इसके अलावा बनिया ढेर थाना क्षेत्र में जंगल ग्राम मऊ अस्सु से मोहम्मद शफी व कामिल नाम के आरोपियों से 10 बने एवं एक अधबने सहित 11 अवैध शस्त्र तथा 6 खोखा कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानी के चुनाव होने वाले हैं इस वजह से इन हथियारों की मांग जायदा बढ़ रही है। यह लोग डिमांड के अनुसार अवैध शस्त्रों को तैयार करते थे और 4000 से लेकर ₹20000 तक हथियारों को बेचते थे बहरहाल अवैध शस्त्रों के भंडाफोड़ से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

रिपोर्ट:-सतीश सिंह…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

9 + 5 =