लॉकडाउन उल्लंघन: परिवार का आरोप, पुलिस की पिटाई से सब्जी विक्रेता की हुई मौत

Unnao Hindi news
Image source Google

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक सब्जी विक्रेता को पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जेल में उसकी तबीयत खराब हुई और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। परिवार जनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई की वजह से मृत्यु हुई है।

नाराज परिजनों और लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और न्याय की मांग की। इस मामले में अभी FIR दर्ज की गई है और तीन को निलंबित किया गया है।

सब्ज़ी विक्रेता के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने लॉकडाउन में सब्ज़ी बेचने के​ लिए विक्रेता की पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

समंदर में प्लास्टिक की बोतलों के सहारे लड़का पहुंचा दूसरे देश

उन्नाव के एएसपी ने बताया लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए एक व्यक्ति को थाने लाया गया, थाने में उसकी तबियत खराब हुई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। वादी की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। दो आरक्षी और एक होमगार्ड को नामजद किया गया है, तीनों को निलंबित कर दिया गया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four + nineteen =