दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह व्यक्ति घर में ICU Bed लगवाने के नाम पर लोगों से पैसे लेता था और ना ही बेड लगवाता था और ना ही पैसे वापस करता था।
इस मामले में बीटेक के एक छात्र द्वारा साइबर धोखाधड़ी करने पर छात्र को पुलिस ने गिरफ़्तार किया। अब तक आरोपी 47 लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।
उत्तर दिल्ली के DCP ने बताया, “हमें शिकायत मिली कि एक व्यक्ति इंटरनेट पर धोखाधड़ी के जरिए घर में कोविड ICU बेड लगाने के लिए लोगों से पैसे लेता हैं और व्यक्ति पैसे वापस नहीं करता है।
UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर कहा…
आरोपी ने 47 लोगों के साथ धोखाधड़ी की। आरोपी ने 4,000 रुपए के आसपास सभी से पैसे लिए। आरोपी के बैंक खाते को जब़्त कर दिया है। आरोपी के पास से दो मोबाइल बरामद हुए और 47 लोगों की जानकारी भी मिली है। हमने आरोपी को जम्मू से गिरफ़्तार किया। मामले में जांच जारी है।