अब इतने दिनों के लिए सरकार ने बढ़ाया लॉक डाउन

lockdown 3

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सीडीएस बिपिन रावत और कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में देश में कोरोनावायरस की स्थिति की समीक्षा की गई और गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत आदेश जारी कर लॉक डाउन को 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। अब लॉक डाउन 4 मई की जगह 18 मई को खुलेगा।

इस बैठक में एक और अहम निर्णय लिया गया है। जिसके तहत विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को उनके गृह जनपद भेजने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दी गई है। राज्य रेलवे बोर्ड से संपर्क करेंगे और छात्रों, मजदूरों, तीर्थयात्रियों सहित अन्य लोगों की घर वापसी के इंतजाम किए जाएंगे।

Lockdown: सीएम योगी की टीम 11 के साथ बैठक

मालूम हो कि गृह मंत्रालय ने कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए देश के सभी जिलों को अलग-अलग जोन में विभाजित कर दिया है। गृह मंत्रालय की सूची के अनुसार 319 जिलों को ग्रीन जोंन, 284 को ऑरेंज व 130 जिलों को रेड जोन में रखा गया है। ग्रीन जोन में ज्यादा राहत दी जाएगी और ऑरेंज ओन में उससे कम। जबकि रेड जोन में पहले की तरह ही नियम सख्त रहेंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 + nineteen =