PMC घोटाला: बॉम्बे हाई कोर्ट के बाहर PMC ग्राहकों का विरोध प्रदर्शन

pmc bank
image source - google

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाला मामले में आज मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई थी। सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाई कोर्ट के बाहर PMC बैंक खाताधारक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस मामले की सुनवाई को 4 नवम्बर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। क्योंकि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने बॉम्बे हाई कोर्ट में विस्तृत हलफनामा दायर किया और याचिकाकर्ताओं को हलफनामा कॉपी भी प्रदान की, जो ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में है। बता दें ये पूरा मामला 4355 करोड़ रूपए के घोटाले का है। मामला संज्ञान में आने पर बैंक पर कई प्रतिबन्ध लगा दिए गए थे। जिसकी वजह से PMC खाता धारक अपना पूरा पैसा नहीं निकाल पा रहे। अभी पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक RBI द्वारा नियुक्त प्रशासन के अंतर्गत काम कर रहा है।

About Author