पीएम के कृषि कानूनों को वापस लेने पर विपक्ष उठा रहा सवाल

source - google

आज प्रधानमंत्री ने देश को सम्बोधित करते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने की बात कही। पीएम ने कहा कि वो किसानों को अपनी बात समझाने में असमर्थ रहे इसलिए वो कृषि कानूनों को वापस ले रहे हैं। सरकार का मानना है कि उन्होंने किसानों के लिए अच्छे कार्य किये।

पीएम के इस फैसले से कई अटकलें लगाई जाने लगी है, कुछ का मानना है कि ये बस एक चुनावी हत्कण्डा है क्योंकि यूपी में चुनाव होने है तो कुछ लोगो का मानना है कि सरकार ने किसानों कि बात मान ली क्योंकि किसान परेशान थे, वहीं इस सब में कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने ट्वीट कर पीएम से किसानों कि शहादत और तिकुनिया हत्या काण्ड पर सवाल हुए तो वहीं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर किसानों के गुनहगारों कि सजा कब मिलेगी यह सवाल उठाया।

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम योगी से की मुलाकात

इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि वो प्रधानमंत्री के इस फैसले का सम्मान करते हैं और कई कोशिशों के बाद भी हम आंदोलन कर रहे किसानों को समझा नहीं पाए जिसकी वजह से आज ये कानून वापस लेने की बात हुई है। लेकिन एक समुदाय ऐसा था जो ये मानता था की यह कानून किसानों की आय बढ़ाने के लिए सही था।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × 4 =