Paralympics में जा रहे भारतीय खिलाड़ियों के दल से पीएम ने की बात

Paralympics
image source - google

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिये 24 अगस्त से 5 सितंबर, 2021 तक पैरालंपिक में जा रहे 54 सदस्यीय भारतीय खिलाड़ियों के दल से बातचीत की। इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री टोक्यो ओलंपिक में जा रहे पैरालंपिक खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए हमारे बीच उपस्थित हुए हैं। प्रधानमंत्री के निर्देश पर खेल मंत्रालय ने सुनिश्चित किया कि हमारे खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जा सके।

24 अगस्त से 5 सितंबर, 2021 तक होने वाले पैरालंपिक में इस बार 9 इवेंट्स में 54 पैरा एथलीट्स भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। मालूम हो ये पैरालंपिक खेलों में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है।

अफगानिस्तान में फसें भारतियों ने लगायी मदद की गुहार, वीडियो आया सामने

इससे पहले हुए Tokyo Olympics में भारत को 7 मॉडल मिले है। जिसमें से 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रोंच है। भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन कुछ खिलाडियों को निराश होना पड़ा। लेकिन पीएम ने सब खिलाडियों से बात कर के उनको संतुना दी और निराश न होने को कहा व भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

9 − 1 =