पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने के साथ ही किसानों से किया यह अनुरोध

Source - Google

तीनों कृषि कानून को लेकर पिछले कई महीनों से सरकार और किसानों के बीचे खींचातानी मची है। जहां एक तरफ सरकार कृषि कानूनों को लेकर आना चाहती है तो वहीं किसान इस बिल को नहीं लाना चाहते हैं। ऐसे में आज प्रधानमंत्री ने देश को सम्बोधित करते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने की बात कही।

पीएम ने कहा ‘मैं देश वासियों के क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन से कहना चाहता हूं कि हमारे प्रयास में कमी रही होगी कि हम उन्हें (किसानों) समझा नहीं पाए। आज गुरू नानक जी का पवित्र प्रकाश पर्व है। आज मैं आपको यह बताने आया हूं, कि हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। मेरी किसानों से अपील है कि अपने घर लौटें, खेतों में लौटें।’

दिन में पूजा और रात में महिलाओं का होता है गैंगरेप : वीर दास

इसके साथ ही पीएम ने बताया कि सरकार की पहल से कृषि उत्पादन में वृद्धि हुई है। पीएम मोदी ने कहा, हमने अपने ग्रामीण बाजारों को मजबूत किया है। छोटे किसानों की मदद के लिए कई योजनाएं लाई गई हैं। किसानों के लिए बजट आवंटन पांच गुना बढ़ गई है इससे छोटे किसानों को फायदा हुआ है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen − fourteen =