पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति, गृह मंत्री व रक्षामंत्री समेत इन नेताओं ने दी बधाई

pm modi birthday
image source - google

17 सितंबर यानी आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें दी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्‍छा है कि आप स्‍वस्‍थ रहें और दीर्घायु प्राप्‍त कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्‍ट्र सेवा का कार्य करते रहें।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर राजभवन में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा, “पीएम को जन्मदिन की बधाई और इस उपलक्ष्य में पहले के भांति राजभवन में जिस उम्र में उन्होंने पदार्पण किया है उतने पेड़ लगाएं जा रहे हैं।”

वहीँ बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर लोगों ने मिट्टी के दीए जलाए और 71 किलो के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद बांटा। एक व्यक्ति ने बताया,”लोगों में बहुत उत्साह है। आयोजन पूरे शहर में किया जा रहा है। पूरे शहर में दिए जलाए जा रहे हैं।”

भारतीय समाज पार्टी ने कहा भाजपा सरकार हटाने के बाद ही होगी देश की उन्नति

ओडिशा में एक चित्रकार ने अनाज से पेंटिंग बनाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भुवनेश्वर में एक चित्रकार प्रियंका साहनी ने अनाज से उनकी पेंटिंग बनाई। उन्होंने कहा, “5 प्रकार के अनाज से यह पेंटिंग बनाई गई है। इसे बनाना काफी मुश्किल था। इसे बनाने में मुझे 20-25 घंटे लगे हैं।”

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × 1 =